• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jaunpur Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2017 (12:54 IST)

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 मासूम बच्चियों की मौत

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 मासूम बच्चियों की मौत - Jaunpur Uttar Pradesh
जौनपुर। जिले के बरसठी इलाके में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जलने से 1 महिला और 3 बच्चियों की जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
 
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि बरसठी के दाऊदपुर गांव के गुलाब हरिजन की पत्नी कुसुम (28) अपनी 3 बेटियों अंजलि (7), अंशिका (5) और आयुषी (2) के साथ घर में सोई थी। रात करीब 12.30 बजे बिजली आई। कहीं से बिजली का तार शॉर्ट सर्किट हो जाने पर घर में आग लग गई।
 
जब तक परिवार के अन्य सदस्य आग से बचाव करते तब तक छत पर लगे लकड़ी के छप्पर में आग लग गई और पूरी छत सो रहे सदस्यों पर गिर पड़ी। छत के मलबे में दब जाने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
 
सूचना मिलने पर एसडीएम मडियाहू अयोध्या प्रसाद, सीओ मडियाहू रामभुवन यादव सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे को हटाकर शवों को कब्जे में लिया गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। डीएम ने पीड़ितों को आपदा राहत कोष से सहायता देने के लिए पूरे घटना की रिपोर्ट मांगी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत के उत्थान में बेटियों का योगदान