शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir, terrorism, elections, Hizbul Mujahidee

कश्मीर में घुसे दो दर्जन ‘उच्च प्रशिक्षित’आतंकी

कश्मीर में घुसे दो दर्जन ‘उच्च प्रशिक्षित’आतंकी - Jammu and Kashmir, terrorism, elections, Hizbul Mujahidee
श्रीनगर, 15 मई। अगर अधिकारियों की मानें तो दो दर्जन के करीब अति प्रशिक्षित आतंकी अमरनाथ यात्रा के बाद राज्य में होने जा रहे निकाय चुनावों को लक्ष्य बनाने की खातिर एलओसी को पार कर इस ओर घुस चुके हैं। उन्होंने लोगों को धमकी देने का सिलसिला भी आरंभ कर दिया है। हिज्बुल मुजाहिदीन द्वारा पंचों और सरपंचों को दी गई धमकी और लगाए गए धमकी भरे पोस्टर इसी कड़ी का हिस्सा बताए जा रहे हैं।
अधिकारी कहते हैं कि इस साल अप्रैल में ‘उच्च प्रशिक्षित’18 आतंकियों ने एलओसी पार कर कश्मीर घाटी में घुसपैठ की है, जिसमें से तीन को मार गिराया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यद्यपि सेना ने हाल ही में विभिन्न एजेंसियों की बैठक में इस आंकड़े का खंडन किया, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 18 आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र के जरिए घाटी में प्रवेश किया। हालांकि सेना का दावा है कि केवल 10 आतंकवादियों ने घुसपैठ की है।
 
इस बैठक के दौरान, सेना के दावे को रक्षा खुफिया एजेंसी और अन्य केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के पास उपलब्ध तकनीकी खुफिया जानकारी के जरिए चुनौती दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 12 आतंकियों के प्रथम समूह ने 12 अप्रैल को एलओसी से सटे दर्दपुरा गांव के जरिए कश्मीर घाटी में प्रवेश किया है, जबकि छह अन्य आतंकियों ने करीब 17 अप्रैल को लोलाब की ओर से प्रवेश किया।
 
सूत्रों ने कहा कि सेना ने जिन 10 आतंकियों के घुसपैठ का दावा किया उनमें से तीन को 21 अप्रैल को कुपवाड़ा जिले में लोलाब के पुतशई इलाके में मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि सेना को कुछ ‘मोटा-मोटी संकेत’ दिया गया था जिसमें विभिन्न रेडियोवेव संकेत और कुपवाड़ा और लोलाब घुसपैठ में पैरों के निशान शामिल हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठ को लेकर एकमत थी जहां उनका दावा है कि आतंकियों ने घुसपैठ की तीन कोशिशें की जिन्हें सेना के जवानों द्वारा विफल कर दिया गया था।
 
दूसरी ओर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के धमकी भरे पोस्टर एक बार फिर नजर आए हैं। पुलवामा के रतनीपोरा इलाके में ऐसे धमकी भरे पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गई। हिज्ब ने पंचों तथा सरपंचों को अपने पदों से इस्तीफा देने तथा आगामी चुनावों में भाग न लेने की चेतावनी दी है। पुलिस ने धमकी भरे पोस्टर को जब्त कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
सूत्रों का कहना है कि रविवार की सुबह रतनीपोरा इलाके में यह धमकी भरे पोस्टर दिखे। इसमें कहा गया है कि यदि पंचों तथा सरपंचों ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो गंभीर नतीजे होंगे। साथ ही भविष्य में होने वाले किसी चुनाव में हिस्सेदारी की या किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन दिया तो उन्हें भुगतना पड़ सकता है।
 
स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पोस्टरों को जब्त कर लिया। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की किसने पोस्टर चिपकाई है। पुलिस का कहना है कि यह किसी की शरारत है या फिर आतंकी संगठन ने ही पोस्टर चिपकाए हैं, इसकी जांच की जा रही है।
 
हिज्ब के धमकी भरे पोस्टर इससे पहले भी कई बार इलाके में मिले हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस प्रकार के पोस्टर चिपकाए गए थे। साथ ही सुरक्षा बलों का साथ न देने को चेताया था। मदिरा तथा अन्य कुरीतियों से दूर रहने की भी चेतावनी दी गई थी।