मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir State Bank of India South Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: बुधवार, 1 अगस्त 2018 (20:06 IST)

कश्मीर में आतंकियों ने बैंक से लूटे लाखों रुपए

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में बुधवार को कुलगाम की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से 7 आतंकवादियों ने बुधवार को लाखों रुपए की नकदी लूट ली।
 
सूत्रों ने बताया कि 7 आतंकवादी कुलगाम के किमोह में एसबीआई शाखा में घुस गए। उन्होंने बंदूक की नोक पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को धमकाते हुए 5 लाख 78 हजार रुपए लूट लिए।
 
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बैंक से फरार होने से पहले गोलियां भी चलाईं। इस बीच, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घोर लिया है और लुटेरे आतंकियों को पकड़ने के लिए खोजी अभियान शुरू कर दिया है। 
(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)