Jammu and Kashmir, Hizbul, north Kashmir, Baramulla,
Written By
Last Modified: श्रीनगर ,
गुरुवार, 30 जून 2016 (14:31 IST)
कश्मीर में हिजबुल के दो आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया।
terrorist
आधिकारिक सूत्रों ने सोपोर के आमरगढ़ तारजू इलाके में कुछ आतंकवादियों की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर के करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान तनवीर अहमद और शौकत के रूप में की गई है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। (वार्ता)