काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में सेना की एक बस पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया जिसमें कम से कम 46 लोगों के मारे जाने की आशंका है। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली।
तालिबान के प्रवक्ता अब्दुलकहर बाल्कि ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के अनुसार हमला काबुल के बाहर उत्तरी इलाके में हुआ जब एक तालिबानी हमलावार में ने काफिल के पास आकर खुद को बम से उड़ा लिया।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही यहां एक बस पर हमला हुआ था जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में नेपाल के नागरिक भी थे।