• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Social Media in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 27 मई 2017 (08:20 IST)

जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटा

जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटा - Social Media in Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर में 22 सोशल मीडिया साइटों व एप्लीकेशनों पर पूरे 1 महीने से लगे प्रतिबंध को शुक्रवार को हटा लिया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित सोशल मीडिया साइटों को शुक्रवार रात तकरीबन 8.30 बजे बहाल कर दिया गया।
 
जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग ने घाटी में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को रोकने हेतु एक प्रयास के तहत 26 अप्रैल को फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर समेत 22 सोशल मीडिया साइटों व एप्लीकेशनों को प्रतिबंधित कर दिया था।

गौरतलब है कि केंद्र की एक रिपोर्ट अनुसार 300 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप कश्मीर में सक्रिय थे जो पत्थरबाजों को भड़काकर एक जगह एकट्ठा होकर सेना के खिलाफ पत्थरबाजी करने का संदेश प्रचारित करते थे। एक ग्रुप में लगभग 250 लोग जुड़े होते हैं। (भाषा)