मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (14:41 IST)

कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। रात में शून्य से नीचे तापमान रहने के कारण कश्मीर के क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटे से ज्यादा समय तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में पिछली रात पारा शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा लेकिन घाटी की सबसे ज्यादा ठंडी जगह कुपवाड़ा रही, जहां पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम था।
 
कश्मीर डिवीजन में सबसे ठंडा इलाका लेह था, जहां का तापमान शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। कारगिल में भी पिछली रात शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम तापमान होने से ठिठुरने वाली ठंड रही।
 
अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग टूरिस्ट रिसॉर्ट ही उत्तरी कश्मीर में एकमात्र ऐसी जगह थी, जहां तापमान शून्य से 1.5 डिग्री ऊपर रहा। (भाषा)