मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jaipur
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 26 अगस्त 2015 (08:07 IST)

दवा ले रहा था, चम्मच निगल गया!

दवा ले रहा था, चम्मच निगल गया! - jaipur
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सक ने एक मानसिक रोगी के पेट से बिना चीरा लगाए एंडोस्कोपी के जरिये चम्मच को निकाल लिया।

60 वर्षीय एक व्यक्ति ने मानसिक बीमारी के चलते दवाई लेते समय चम्मच को निगल लिया। उसे सवाई मान सिंह चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पाया कि चम्मच उसके पेट में है।

सवाईमानसिंह चिकित्सालय के गैस्ट्रोएंट्रोलोजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि गत शनिवार को मरीज के पेट से एंडोस्कोपी के जरिये बिना चीर फाड़ के चम्मच को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।

इस चम्मच निकालने के दौरान उसकी आंत को नुकसान पहुंच सकता था लेकिन बिना आंतरिक नुकसान के चम्मच को बाहर निकाल लिया गया। मरीज को उसी दिन अस्पताल से छुटटी दे दी गई। (भाषा)