गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jail, District Magistrate, Fatehgarh
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2017 (22:44 IST)

जेल में कैदियों का उपद्रव : जिलाधिकारी और जेल अधीक्षक समेत तीन लोग घायल

Jail
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश की फतेहगढ़ जेल में कैदियों के उपद्रव में कार्यवाहक जिलाधिकारी और जेल अधीक्षक समेत 3 लोग घायल हो गए।
जेल के सूत्रों ने बताया कि कारागार में खराब भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की खस्ताहाली के विरोध में अनेक कैदी अपनी-अपनी कोठरियों से बाहर आ गए और हंगामा करने लगे।

उन्होंने बताया कि कैदियों के उपद्रव से कार्यवाहक जिलाधिकारी एनपी पांडेय तथा जेल अधीक्षक राकेश कुमार के सिर में चोट लग गई जबकि एक कैदी भी घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। जेल में अब हालात सामान्य हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आतंकवाद ने मानवता के सामने खड़ी कर दी है बड़ी चुनौती : मोदी