मुश्किल में लालू की बेटी मीसा, आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती को एक हजार करोड़ रुपए के बेनामी भूमि सौदों और कर चोरी मामले की जांच के तहत ताजा समन जारी किए हैं।
भारती को मंगलवार जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना था लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वह पेश नहीं हो पाईं। अब उन्हें 12 जून को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
ऐसा माना जाता है कि राज्यसभा की सांसद भारती के वकील जांच अधिकारी के समक्ष जाना चाहते थे लेकिन समनों में कहा गया कि भारती को निजी तौर पर पेश होना होगा। विभाग ने इसी मामले में बुधवार को भारती के पति शैलेष कुमार को तलब किया हुआ है।
विभाग इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए दंपति से पूछताछ करना चाहता है। इस मामले में अधिकारियों ने पिछले माह कई तलाशियां ली थीं।
प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को कथित तौर पर भारती से संबंधित राजेश कुमार अग्रवाल नामक एक सीए और अन्य को गिरफ्तार किया था। (भाषा)