• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Intoxication, Uttar Pradesh, Noida
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (17:06 IST)

नशे में धुत होटल मालिक ने 3 को कुचला

Intoxication
नोएडा। उत्तरप्रदेश के नोएडा में शराब के नशे में धुत एक होटल मालिक ने अपनी कार से जिला अस्पताल के सामने मोटरसाइकल सवार 3 लोगों को कुचल दिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर-50 स्थित एक रेस्टॉरेंट का मालिक बीती रात को शराब के नशे में धुत होकर कार चला रहा था। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के पास उसने मोटरसाइकल पर सवार होकर जा रहे अतुल पंडित, दुर्गेश पाल व सत्यम मिश्रा को टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ती देखते हुए उन्हें दिल्ली के लिए स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एक साल में हिरासत में लगभग 2000 मौतें