• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. interim Chancellor of Nalanda versity resigns
Written By
Last Updated :राजगीर , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (09:01 IST)

यौन हमले के बाद नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति का इस्तीफा

interim Chancellor
राजगीर (नालंदा)। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दो विद्यार्थियों द्वारा यौन हमला करने की कथित घटना के बाद बुधवार को  अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन दोनों विद्यार्थियों में एक को निलंबित कर दिया गया है।
 
विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी स्मिता पोलाईट ने बताया कि साथी विद्यार्थियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक विद्यार्थी को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरे का छात्रावास बदल दिया गया है। एक महीने पूर्व दो छात्रों के खिलाफ इस मामले में शिकायत मिली थी। 
 
इससे पहले, छात्रों के एक समूह ने इस मुद्दे पर कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। इस बीच बुधवार की शाम अंतरिम कुलपति ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।(भाषा)