शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indiscriminate firing in a moving train
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (16:15 IST)

चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, जीआरपी ने जांच शुरू की

चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, जीआरपी ने जांच शुरू की - Indiscriminate firing in a moving train
खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी है। गोलीबारी की इस घटना में उक्त व्यक्ति, महिला यात्री और एक युवती घायल हुई है, वहीं जीआरपी ने सभी घायलों को इलाज के लिए खुशरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया है।
 
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बड़े अस्पताल मे रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति की पहचान फतुहा निवासी सुनील कुमार के रूप में की है। बताया जाता है कि सुनील ट्रेन से अपने घर फतुहा लौट रहा था। जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।