• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indian woman gives birth at 70 with help of IVF
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , बुधवार, 11 मई 2016 (10:19 IST)

72 साल की महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Indian woman
चंडीगढ़। शादी के 46 साल बाद 72 वर्षीय एक महिला ने हिसार स्थित फर्टिलिटी सेंटर में बच्चे को जन्म दिया।
 
दंपति मोहिंदर सिंह गिल (79) और उनकी पत्नी दलजिंदर कौर को बच्चा नहीं था और तीन साल पहले उन्होंने आईवीएफ के जरिए बच्चा जन्म देने का फैसला किया।
 
नेशनल फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के मालिक डॉ. अनुराग बिश्नोई ने कहा कि वे तीन साल पहले मेरे पास आए थे क्योंकि शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी उन्हें बच्चा नहीं था। पहली दो कोशिश नाकाम हुई थी। लेकिन पिछले साल तीसरी बार दलजिंदर को बच्चा ठहर गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कुपवाड़ा में मुठभेड़, जवान शहीद