Last Modified: श्रीनगर ,
बुधवार, 11 मई 2016 (10:35 IST)
कुपवाड़ा में मुठभेड़, जवान शहीद
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में बुधवार को पुलिस का एक जवान शहीद हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहीद जवान की पहचान ओम वीर सिंह के तौर पर हुई है। वह मुठभेड़ में घायल हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सुरक्षा बलों ने जिले के हंदवाड़ा इलाके में वात्सर वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां बीती रात आतंकवाद निरोधक अभियान चलाया था। (भाषा)