मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indian air force jaguar aircraft crashed in Kutch
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 5 जून 2018 (12:30 IST)

कच्छ में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

कच्छ में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत - Indian air force jaguar aircraft crashed in Kutch
नई दिल्ली/ कच्छ। भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गई। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था और वह सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 
 
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में पायलट एयर कमांडर संजय चौहान की मौत हो गई। घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। 
 
 
गुजरात में एक अधिकारी ने कहा, 'नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रजनीकांत अभिनीत 'काला' के निर्माताओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया