• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Income tax officer abduction son
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (14:46 IST)

आयकर अधिकारी के अगवा बेटे की हत्या, 4 गिर‍फ्तार

आयकर अधिकारी के अगवा बेटे की हत्या, 4 गिर‍फ्तार - Income tax officer abduction son
बेंगलुरु। 10 दिन पहले अगवा हुए एक आयकर अधिकारी के बेटे का शव शहर की बाहरी सीमा में एक झील के पास से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त समेत 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने बताया कि 19 साल के शरत की सड़ी-गली लाश रामोहल्ली की झील के पास दफनाई गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की कार घटनास्थल के पास खड़ी थी। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने के डर से अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी।
 
आयकर अधिकारी निरंजन कुमार का बेटा शरत 12 सितंबर को अपनी नई गाड़ी में घर से बाहर निकला था। वह अभिभावकों को कहकर गया था कि जल्दी लौट आएगा, हालांकि वह देर रात तक घर नहीं लौटा।
 
उसके परिजनों ने उसे कॉल करने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। 2 दिन बाद उसने एक वॉट्सएप वीडियो संदेश भेजकर अपने परिजनों से कहा कि वह उसे छुड़ाने के लिए 50 लाख रुपए का प्रबंध कर अपहरणकर्ताओं को फिरौती के रूप में दें।
 
उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। उसका शव मिलने की खबर के बाद उलाला में निराशा फैल गई, जहां उसका परिवार रहता है। वह आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#वेबदुनियादिवस : मुबारक, वेबदुनिया के 18 वर्ष