गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar students murder
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (11:54 IST)

बिहार में छात्र की गोली मारकर हत्या

बिहार में छात्र की गोली मारकर हत्या - Bihar students murder
छपरा। बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिर्चिया गांव के निकट सोमवार को दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिर्चिया गांव निवासी मोहम्मद युनूस (20) अपने कॉलेज जा रहा था तभी अज्ञात  अपराधियों ने उसे काफी नजदीक से गोली मार दी। इस घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके पर से फरार हो गए।
 
इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाभी को डायन बताकर मार डाला