महाराष्ट्र सरकार का अहम फैसला, रेजीडेंट डॉक्टरों को मिलेगी विशेष प्रोत्साहन राशि
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रेजीडेंट डॉक्टरों के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।
खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे सभी सरकारी और नगर पालिका मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट डॉक्टरों को 1.21 लाख रुपए विशेष प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार गिर रहा है।
कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल रहा था। जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, यहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। देश में सबसे अधिक मौतें भी इसी राज्य में हुई हैं। हालांकि वर्तमान में केरल में ही सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।