तीन दिन में आईएमए देहरादून में दो कैडेट की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में तीन दिन के भीतर दो आईएमए कैडेट की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि भटिंडा के दीपक शर्मा की मौत के बाद प्रशिक्षण के दौरान दार्जिलिंग के एक और कैडेट नीवन छेत्री की डिहाइड्रेशन से मौत हो गई है। इससे पहले पंजाब के रहने वाले कैडेट दीपक शर्मा की भी 10 किलोमीटर की दौड़ में तबीयत खराब हो गई थी और इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान दौड़ते वक्त तबियत बिगड़ने पर कैडेट नवीन छेत्री को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से तबियत बिगड़ने पर उसे इंदरेश अस्पताल स्थानांतरित किया गया था, लेकिन डॉक्टर कैडेट को नहीं बचा पाए। कैडेट नवीन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का रहने वाला था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया है कि दो कैडेट्स की मृत्यु की सूचना मिली है। कारणों की जांच की जा रही है। कैडेट के मृत्यु की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। (वार्ता)