• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Illlegal arms
Written By
Last Updated :गुड़गांव , मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (10:02 IST)

फर्जी शस्त्र लाइसेंस के रैकेट का भंडाफोड़

Illlegal arms license
गुड़गांव। पुलिस ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही अवैध हथियार लाइसेंस बनाने के एक रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।
 
गुड़गांव के एक गांव के निवासी मोहन को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया। इस में विदेश में निर्मित पिस्तौलें, शॉटगन, डबल बैरल रायफलें, माउजर और 4000 से अधिक कारतूस थे। यह जखीरा उसके मकान के भूतल में रखा था। पुलिस ने बताया कि हथियारों पर मेड इन अमेरिका, जापान और अन्य देशों का नाम लिखा था।
 
एसीपी सदर गुड़गांव अनिल कुमार ने बताया, 'हमें गुड़गांव पुलिस लाइसेंसिंग यूनिट में हथियारों के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए 14 आवेदन मिले। इन लाइसेंसों के पुराने रिकार्ड की जांच के दौरान हमें जालसाजी की संदेह हुआ।' लाइसेंस धारक से पूछताछ करने पर उसने मोहन के साथ हथियारों के सौदे की जानकारी दी। मोहन गिरोह का सक्रिय सदस्य था और तीन लाख रुपए से सात लाख रुपए तक की रकम ले कर बंदूकों के लाइसेंस बेचता था। मामले की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में शशिकला को बड़ा झटका, चार साल की सजा