• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IAS woman, Sonia Meena, illegal mining
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (19:26 IST)

महिला आईएएस की छापेमारी (वीडियो)

महिला आईएएस की छापेमारी (वीडियो) - IAS woman, Sonia Meena, illegal mining
छतरपुर। जिले के राजनगर विधानसभा में एसडीएम के पद पर पदस्थ आईएएस सोनिया मीणा ने राजनगर क्षेत्र के नयागांव, लाखेरी, घूरा, खजवा सहित 13 खदानों पर छापे मारे। इस छापामार कार्रवाई में 3 डम्फर, 1 जेसीबी सहित 2 ट्रैक्टर अवैध उत्खनन करते पकड़े गए।
साथ ही न्यू साईं मीनिरल्स का कार्यालय भी सील कर दिया गया।  जानकारी के मुताबिक कलेक्टर रमेश भंडारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। सोनिया मीणा ने अब तक राजनगर इलाके में अवैध माइनिंग माफियाओं के खिलाफ 1 करोड़ 70 लाख का किया जुर्माना किया।
 
मामले में अब हो रही कार्रवाइयों से माफियाओं में हड़कंप तो आम जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें
एपल ने चीन में शियोमी को पछाड़ा