मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hyderabad police detained T raja singh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (16:16 IST)

बड़ी खबर, MLA टी राजा सिंह को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार

बड़ी खबर, MLA टी राजा सिंह को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार - hyderabad police detained T raja singh
हैदराबाद। भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को गुरुवार को पुलिस ने गुरुवार को फिर गिरफ्तार कर लिया। राजा सिंह को पुलिस ने आज सुबह नोटिस भेजा था। कहा जा रहा है कि उन्हें एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। कुछ ही देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, निलंबित भाजपा विधायक पर पुलिस प्रिवेंटिव प्रोटेक्शन एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत उन्हें साल भर की सजा हो सकती है। तनाव को देखते हुए हैदराबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि एक धर्म विशेष के खिलाफ सिंह की कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले ने मंगलवार को उस समय तूल पकड़ लिया जब उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर समुदाय के कई लोगों ने हैदराबाद में धरना-प्रदर्शन किया।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिंह को पहले हिरासत में लिया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कुछ ही देर में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी। टी राजा सिंह की रिहाई के बाद से ही हैदराबाद में तनाव की स्थिति दिखाई दे रही थी।
 
भाजपा ने भी टी राजा सिंह को इस्लाम के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया था। साथ ही पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर यह भी पूछा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें
एक आदमी 3 संक्रमण... कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV, ऐसा केस दुनिया में पहली बार, आखिर क्‍या थी वजह?