मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 killed in tempo and lorry collision in Karnataka
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (11:57 IST)

कर्नाटक में टेम्पो और लॉरी में टक्कर से 9 की मौत, 13 घायल

Road Accident
तुमकुरु (कर्नाटक)। तुमकुरु में कलमबेल्ला के पास गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते बताया कि एक टेम्पो और लॉरी में टक्कर से यह हादसा हुआ। हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने बताया कि टेम्पो में लगभग 24 यात्री थे और उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था। उन्होंने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।
 
राज्य के गृहमंत्री एवं तुमकुरु जिले के प्रभारी अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया कराया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिलकिस बानो मामले में SC का गुजरात सरकार से सवाल, किस नियम के तरह दोषियों की रिहाई हुई?