Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 30 मार्च 2017 (08:16 IST)
एमसीडी माफ कर सकता है आवास कर : सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एमसीडी वीआईपी लोगों के आवास कर माफ कर सकता है तो वह ऐसा आम लोगों के लिए भी कर सकता है।
सिसौदिया ने आरोप लगाया कि पिछले साल उत्तरी एमसीडी ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता विजय गोयल से संबद्ध एक संपत्ति के लिए आवास माफ करने की खातिर नियमों में फेरबदल की थी।
आप ने आरोप लगाया कि यह फैसला ना केवल पुरानी दिल्ली में गोयल के स्वामित्व वाले एक प्राचीन भवन को लाभ पहुंचाने के लिये किया गया था बल्कि इलाके में 749 ऐसे अन्य भवनों को भी रियायत दी गई थी जिससे करीब 2,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। बहरहाल, गोयल ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है। (भाषा)