शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. फगवाड़ा पुलिस की ईमानदारी, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (07:28 IST)

फगवाड़ा पुलिस की ईमानदारी, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स

Phagwara police | फगवाड़ा पुलिस की ईमानदारी, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स
फगवाड़ा (पंजाब)। यहां हरगोविंद नगर में यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक महिला के पर्स को वापस कर दिया 
जिसमें 1 लाख रुपए रखे थे। कपूरथला जिले के भबियाना गांव की रहने वाली सुखविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए एक बैंक से 1 लाख रुपए निकाले थे।
उसने कहा कि जब मैं अपने पति की मोटरसाइकल पर पीछे की सीट पर बैठी और हरगोबिंद नगर इलाके से गुज़री, तो मेरा पर्स हाथ से फिसलकर कहीं गिर गया। उसने बताया कि काफी दूर जाने के बाद मुझे इसका पता चला। 
 
उसने कहा कि जब मुझे इसका पता चला तो हम बहुत जल्द वापस गए और पुलिस से इस बारे में पूछा। इस बीच हरगोबिंद नगर में यातायात ड्यूटी पर तैनात 2 सहायक उपनिरीक्षक सुरिंदरपाल सिंह और अमरजीत सिंह ने पर्स देखा और उसे उठा लिया। जब उन्होंने इसे खोला तो उन्होंने इसमें बड़ी राशि पाई।
 
उन्होंने यातायात प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार को इसकी सूचना दी जिन्होंने उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा। जब परेशान महिला उनके पास पहुंची तो उन्होंने अपने प्रभारी की मौजूदगी में उसे 1 लाख रुपए के साथ पर्स वापस कर दिया। दंपति ने पुलिस की ईमानदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, SBI ने Home Loan की ब्याज दर 0.3 प्रतिशत तक बढ़ाई