पंजाब पुलिस ने मारा गैंगस्टर लॉरेंस व गोल्डी के सहयोगियों से जुड़े 1,490 से अधिक ठिकानों पर छापा
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से जुड़े व्यक्तियों के संदिग्ध ठिकानों पर एक विशेष घेराबंदी और छापेमारी अभियान शुरू किया। पुलिस के अनुसार सभी जिलों में इन लोगों से जुड़े आवासीय और अन्य परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की गई। इसमें पुलिस की कम से कम 200 टीमों में लगभग 2,000 कर्मियों को शामिल किया गया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करना है। बिश्नोई और कनाडा के बरार से जुड़े असामाजिक तत्वों के 1,490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें पुलिस की कम से कम 200 टीमों में लगभग 2,000 कर्मियों को शामिल किया गया।
डीजीपी ने कहा कि बिश्नोई और बरार द्वारा समर्थित हाल ही में भंडाफोड़ किए गए गिरोह से जुड़े कई लोगों से पूछताछ के बाद अभियान की योजना बनाई गई थी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta