UP में होली पर 2 दिन रहेगा अवकाश, प्रदेश सरकार ने किया ऐलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूल, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में इस बार होली पर 2 दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने 18 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया था, चूंकि प्रदेश में इस साल यह त्योहार 18 और 19 मार्च को मनाया जाना है, इसलिए सरकारी कार्यालयों में 2 दिन की छुट्टी रहेगी।
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले अवकाश की जो सूची जारी की थी, उसमें सिर्फ 18 मार्च को ही छुट्टी थी, पर अब 19 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। क्योंकि प्रदेश में इस साल यह त्योहार 18 और 19 मार्च को मनाया जा रहा है।
हालांकि देखा जाए तो होली पर इस बार 3 दिन का अवकाश रहेगा। 18 को शुक्रवार, 19 को शनिवार और फिर अगले दिन 20 मार्च को रविवार की छुट्टी है। लखनऊ, कानपुर जैसे जिलों में लोग 18 को तो गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कुछ हिस्से में 19 मार्च को होली खेलने की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश सरकार के इस आदेश से लोगों को काफी खुशी हुई है।दूसरी ओर होली को लेकर प्रदेश की पुलिस सतर्क है। इसको देखते हुए पुलिस महकमे के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।