• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. HIV infection, wife, alimony, women, application
Written By
Last Modified: ठाणे , बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (15:05 IST)

एचआईवी संक्रमित पत्नी को गुजारा भत्ता देने का अदालत का आदेश

एचआईवी संक्रमित पत्नी को गुजारा भत्ता देने का अदालत का आदेश - HIV infection, wife, alimony, women, application
ठाणे। ठाणे जिला अदालत ने 25 वर्षीय व्यक्ति को उसकी एचआईवी संक्रमित पत्नी को गुजारा भत्ता देने के एक मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखा और इसके खिलाफ दायर की गई व्यक्ति और उसके माता-पिता की अपील खारिज कर दी।
महिला ने अपने आवेदन में कहा था कि उसकी शादी रायगढ़ जिले के कलमबोली के रहने वाले व्यक्ति से 20 मई 2013 को उत्तरप्रदेश में हुई थी। दंपति अहमदाबाद में रह रहा था, उसी दौरान महिला गर्भवती हुई। इसके बाद उसके खून के नमूनों की जांच की गई जिसमें यह बात सामने आई कि वह एचआईवी संक्रमित है।
 
इस तथ्य के सामने आने के बाद पति ने महिला को उसके माता-पिता के घर भेज दिया और उन्होंने उसके प्रसव और चिकित्सकीय उपचार का खर्च उठाया।
 
अब अपने माता-पिता के घर रह रही महिला अपना और अपने बच्चे का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है और उसने 37,000 रुपए प्रतिमाह के गुजारे भत्ते के साथ अंतरिम राहत की मांग की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ठाणे के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने व्यक्ति को अपनी पत्नी को 6,000 रुपए प्रतिमाह का गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।
 
इसके बाद महिला के पति और उसके माता-पिता ने मजिस्ट्रेट के निर्णय को चुनौती दी जिससे जिला न्यायाधीश पीपी जाधव ने बरकरार रखा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#WebViral हॉलीवुड सितारे ने शेन वॉर्न की गेंदों को जमकर धुना... (वीडियो)