• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. high-profile wine party police raid in Vadodara
Written By
Last Updated :वडोदरा , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (19:27 IST)

हाई प्रोफाइल शराब पार्टी में पुलिस का छापा, चिरायु अमीन सहित 260 लोग गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल शराब पार्टी में पुलिस का छापा, चिरायु अमीन सहित 260 लोग गिरफ्तार - high-profile wine party police raid in Vadodara
वडोदरा। शहर के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस में शादी से पहले की हाईप्रोफाइल शराब पार्टी में छापा मारा गया और इस मामले में आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन समेत 260 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने यहां अंपद गांव के निकट अखंड फार्महाउस में छापे के दौरान 1,28,950 रुपए मूल्य की शराब की 103 बोतलें और बीयर की 116 बोतलें बरामद की। इस संबंध में 125 पुरुषों और 134 महिलाओं पर मामला दर्ज किया गया है। पिछले सप्ताह इस संबंध में गुजरात द्वारा एक अध्यादेश लाने के शराब कानून कड़ा करने वाले राज्य में शराब पार्टी पर इस तरह का यह पहला छापा है।
 
शराब पार्टी में पकड़े गए आईपीएल के पूर्व कमिश्नर अलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स के मालिक चिरायु अमीन का नाम भी शामिल है। 
 
मामला गुरुवार देर रात वडोदरा के भीमपुरा इलाके का है। पुलिस को यहां स्थित अखंड नामक एक आलीशान फार्महाउस पर हाई-प्रोफाइल पार्टी की सूचना मिली थी। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगवाकर फार्महाउस पर छापा मारा। पुलिस की अचानक कार्रवाई से यहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब छापा मारा तब कई लड़के, लड़कियां और उम्रदराज लोग शराब की महफिल सजाए हुए थे और फि ल्मी धुन के गीतों पर जाम से जाम टकरा रहे थे। 

पहले तो यहां  मौजूद लोगों ने अपने रसूख का प्रभाव दिखाते हुए पुलिस पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पुलिस ने नशे में धुत चिरायु अमीन को मीडिया की नजरों से बचाकर एक जीप के अंदर सुला दिया। इस दौरान पुलिस ने फार्महाउस के अंदर खड़ी सभी गाड़ियां भी जब्त कर ली। मौके से पुलिस को 10 पेटी विदेशी स्कॉच भी मिली है।

वडोदरार पुलिस के डिप्टी एसपी केडी परमान ने बताया कि उन्होंने  पकड़े गए सभी लोगों सरकारी अस्पताल भेजा ताकि सभी का मेडिकल करवाया जा सके।  मेडिकल रिपोर्ट में शराब की मात्रा पाया जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया तो वे अपना मुंह छिपाकर पुलिस की गाड़ी में जाते हुए नजर आए। 

शराब पार्टी में दो के खिलाफ केस दर्ज : वडोदरा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक सौरभ तोलुमबिया ने कहा कि हमने कल रात फार्महाउस पर छापा मारा, जहां शराब पार्टी चल रही थी। शराब पार्टी के संबंध में हमने दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं। एक मामला पार्टी आयोजकों जितेंद शाह और उनके बेटे अभय के खिलाफ है, जो कि फार्महाउस के मालिक भी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि  शराब पार्टी में मौजूद लोगों के खिलाफ शराबबंदी कानून की हल्की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिक्की के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन और नामी उद्योगपति राकेश अग्रवाल समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने कहा, हमने पार्टी में मौजूद सभी लोगों के रक्त के नमूने लिए और उन्हें छोड़ दिया क्योंकि इन धाराओं के तहत सात साल से ज्यादा की सजा नहीं है। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र शाह की पोती की शादी के जश्न में विवाह पूर्व पार्टी का आयोजन किया गया था।
गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात सरकार की ओर से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अधिसूचना जारी की गई है। हाल ही में रुपानी सरकार ने शराब बंदी को लेकर एक अध्यादेश जारी किया है, जिसके तहत शराब बंदी के कानून को और सख्त गया है। नए प्रावधानों के तहत शराब परोसना और पीना दोनों के ही लिए 3 साल की सजा का प्रावधान है, जिसके बाद से इस पुलिसिया कार्रवाई को गुजरात की सबसे बड़ी रेड माना जा रहा है।