शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain warning in parts of Andhra Pradesh for next 5 days
Written By
Last Modified: अमरावती , सोमवार, 17 जुलाई 2023 (22:33 IST)

आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी

आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी - Heavy rain warning in parts of Andhra Pradesh for next 5 days
Heavy rain alert in Andhra Pradesh : अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 से 21 जुलाई तक आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय क्षेत्र और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। राज्य के उत्तरी तटीय क्षेत्रों, यनम (केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का हिस्सा) और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय क्षेत्र में बिजली गरजने के साथ-साथ आंधी आने का भी अनुमान जताया है।
 
मौसम विभाग ने अगले 5 दिन में राज्य के उत्तरी तटीय क्षेत्रों, यनम (केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का हिस्सा) और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय क्षेत्र में बिजली गरजने के साथ-साथ आंधी आने का भी अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के आसार हैं।
 
मौसम विभाग के अनुसार माध्य समुद्र तल के ऊपर मानसूनी घटाएं छाई हुई हैं, जो बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और दक्षिण पूर्वी व मध्य पूर्वी बंगाल की खाड़ी से गुजर रही हैं। अधिकारी ने कहा कि ये घटाएं माध्य समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई हैं, जबकि पश्चिमी झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र कम हुआ है।
 
हालांकि उन्होंने कहा कि संबंधित चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण झारखंड व पड़ोसी क्षेत्रों में फैला है, जो माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Pakistan से आई सीमा हैदर से ATS की 6 घंटे तक पूछताछ, सचिन के घरवालों से भी हुए सवाल