बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in rajasthan breaks 123 years old record
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (09:54 IST)

राजस्थान में भारी बारिश, जून में टूटा 123 साल का रिकॉर्ड

राजस्थान में भारी बारिश, जून में टूटा 123 साल का रिकॉर्ड - heavy rain in rajasthan breaks 123 years old record
Rajasthan rain :  अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से राजस्थान में जून में कुल 156.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो औसत से 185 प्रतिशत अधिक है। राज्य में हुई बारिश ने 123 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। इस माह झालावाड को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई।
 
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में जून 2023 के दौरान कुल 156.9 मिमी (औसत से 185 प्रतिशत अधिक) बारिश दर्ज की गई जो इस माह में 1901 से आज तक दर्ज सर्वाधिक वर्षा का रिकार्ड है। इससे पूर्व वर्ष 1996 में जून माह में सर्वाधिक बारिश 122.8 मिमी दर्ज हुई थी।
 
उन्होंने बताया कि जून के दौरान पूर्व राजस्थान में इसके औसत से अधिक 118 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में इसके औसत से 287 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
 
अरब सागर से उठे अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय असर के कारण 16-20 जून के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों (जालौर, पाली, बाडमेर, राजसमंद सिरोही एवं अजमेर जिलों) में भारी से अति भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान जालौर जिले में 400.5 मिमी बारिश दर्ज हुई जो की पूरे मानसून सत्र के एलपीए का 95.6 प्रतिशत थी।
 
इस वर्ष राज्य में मानसून का प्रवेश औसत समय पर 25 जून को हुआ और तेजी से आगे बढते हुए राज्य के पश्चिमी भागों में दो जुलाई तक फैल गया।
 
शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभागों के कुछ भागों में 5-6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि सात जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा मानसून के पुनः सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश एवं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, महंगा पड़ा आदिवासी युवक पर पेशाब करना