• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in marathwara kill 10 in 72 hours
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (22:04 IST)

मराठवाड़ा में 72 घंटे में बेमौसम बारिश से 10 की मौत, 14 हजार से अधिक किसान प्रभावित

मराठवाड़ा में 72 घंटे में बेमौसम बारिश से 10 की मौत, 14 हजार से अधिक किसान प्रभावित - heavy rain in marathwara kill 10 in 72 hours
Rain in Marathwara : महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में इस सप्ताह बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान से 10 लोगों की मौत हो गई और 14 हजार से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं। राजस्व विभाग की 25 अप्रैल से मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश और आंधी से हुए नुकसान से संबंधित प्रारंभिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ।
 
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 72 घंटों के दौरान लातूर में 44.3 मिलीमीटर, नांदेड़ में 28 मिमी, हिंगोली में 14.3 मिमी, उस्मानाबाद में 13.9 मिमी, बीड में 12.7 मिमी, जालना में 7.8 मिमी, परभणी में 4.9 मिमी और औरंगाबाद में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मराठवाड़ा क्षेत्र में जालना, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और बीड जिले शामिल हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, बेमौसम और लगातार बारिश से प्रभावित 153 गांवों में से जालना के 101, हिंगोली के 38 और उस्मानाबाद के 14 गांव शामिल हैं। नांदेड़ में बेमौसम बारिश की घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। बेमौसम बारिश संबंधी घटनाओं के कारण नादेड़ में 6, लातूर में 2 और बीड तथा उस्मानाबाद में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
 
बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान के कारण पिछले 72 घंटों में कुल 1,178 मुर्गियों और 147 पालतू मवेशियों की मौत हुई है। इससे 8058.66 हेक्टेयर भूमि पर फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते 14,441 किसान प्रभावित हुए।
ये भी पढ़ें
क्या जाति आधारित सर्वेक्षण कराना गुनाह है : नीतीश