गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in many parts of Gujarat, 2 killed in Anand
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जुलाई 2022 (01:15 IST)

Weather Alert : गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, आणंद में 2 की मौत, निचले इलाके जलमग्न

Weather Alert : गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, आणंद में 2 की मौत, निचले इलाके जलमग्न - Heavy rain in many parts of Gujarat, 2 killed in Anand
अहमदाबाद। गुजरात के आणंद, सूरत और राजकोट के कई हिस्सों में शुक्रवार को बेहद भारी बारिश हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और निचले इलाकों में जलजमाव होने से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तूफानी बारिश के कारण 65 पशुओं की भी मौत हो गई।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। आणंद जिले के बोरसाद तालुका इलाके में गुरुवार को रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह छह बजे तक 208 मिलीमीटर बारिश हुई।

जिला प्रशासन ने बताया कि इस दौरान दो लोगों की जान चली गई। प्रशासन के अनुसार कई पशुओं की भी मौत हुई। प्रशासन ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है।

आणंद जिले के एक अधिकारी ने कहा, रात में और शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण बोरसाद तालुका में जलाशयों में दो व्यक्ति डूब गए। मृतकों की पहचान संजय पटेल और किशन बरैया के रूप में की गई है।अधिकारी ने कहा कि तूफानी बारिश के कारण 65 पशुओं की भी मौत हो गई।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
देश के शीर्ष 8 शहरों में अहमदाबाद सबसे किफायती आवास बाजार