गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana stalking case: Chandigarh police retrieve CCTV footage
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (12:32 IST)

मुश्किल में भाजपा नेता का बेटा, पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज

मुश्किल में भाजपा नेता का बेटा, पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज - Haryana stalking case: Chandigarh police retrieve CCTV footage
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने उस रास्ते के पांच सीसीटीवी कैमरों की फुटेज वापस हासिल कर ली है जिस पर गत सप्ताह आईएस की बेटी का दो लड़कों ने पीछा किया। आरोपियों में हरियाणा भाजपा नेता का बेटा भी शामिल हैं।
 
नौकरशाह की बेटी महिला ने शुक्रवार रात को पुलिस को फोन कर शिकायत की कि दो लड़के यहां पांच किलोमीटर से भी ज्यादा रास्ते से उसका पीछा कर रहे थे।
 
हरियाणा भाजपा प्रमुख सुभाष बराला के बेटे विकास (23) और आशीष कुमार (27) को महिला का पीछा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ आईपीसी और मोटर व्हीकल अधिनियम की जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उस मार्ग पर पांच सीसीटीवी की फुटेज फिर से प्राप्त कर ली है जिस पर गाड़ी से पीड़िता की कार का पीछा किया गया।
 
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एश सिंघल ने सोमवार को कहा था कि पुलिस उस रास्ते की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर रही है जहां आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता का पीछा किया।
 
उन्होंने कहा ‍कि हमने उस रास्ते के कई सीसीटीवी कैमरों की पहचान की है जहां से आरोपी गुजरे थे और हम फुटेज लेने की प्रक्रिया में है। हम आपको बताएंगे। इन आरोपों पर कि रास्ते के छह सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, इस पर सिंघल ने कहा, 'तकनीकी विश्लेषण पूरा हो जाने पर ही मैं इस बारे में बता सकता हूं।'
 
उन्होंने कहा कि हम उस रास्ते पर हर कैमरे का अध्ययन कर रहे हैं। जब तकनीकी विश्लेषण पूरा हो जाएगा तो आपको जानकारी दी जाएगी। पुलिस ने उन दावों को खारिज कर दिया कि उस पर किसी तरह का दबाव है।
 
चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि यदि कानूनी परामर्श मामले में गैर जमानती धाराएं लगाने के पक्ष में आता है तो वह ऐसा करने में हिचकेगी नहीं।
 
सिंघल ने कहा कि वह खुले दिमाग से इस मामले की जांच कर रहे हैं और मामले से जुड़े कई मुद्दों पर कानूनी राय ले रहे हैं। (भाषा)