शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana Deputy CM Corona positive, Shivraj's minister also got infected
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जनवरी 2022 (18:52 IST)

हरियाणा के डिप्टी CM कोरोना पॉजिटिव, शिवराज के मंत्री भी हुए संक्रमित

हरियाणा के डिप्टी CM कोरोना पॉजिटिव, शिवराज के मंत्री भी हुए संक्रमित - Haryana Deputy CM Corona positive, Shivraj's minister also got infected
हिसार/भोपाल। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गए हैं। उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 
 
रिपोर्ट के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और शनिवार के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वह एक दिन पहले ही अपने पिता अजयसिंह चौटाला के साथ थे। उन्हें आज हिसार में कई कार्यक्रमों में शामिल होना था। चौटाला ने खुद ट्विट करके इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बीते 48 घंटे में खुद के संपर्क में आने वालों से कोरोना से बचाव के लिए टेस्ट करवाने की बात कही है।
 
चौटाला कोरोना संक्रमित हैं या एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट किया है। सुबह से उन्हें हल्का बुखार की शिकायत बताई जा रही है। रेपिड टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्ञात रहे कि चौटाला एक दिन पहले ही अपने पिता अजय चौटाला के साथ जयपुर गए थे। इसके बाद वह हिसार में भी कार्यकर्ताओं से मिले थे।
 
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज हल्का बुखार होने पर मैंने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह है कि एहतियातन कोविड टेस्ट करवा लें।
 
शिवराज के मंत्री भी संक्रमित : दूसरी ओर, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिसौदिया ने ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अतः उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से उनका निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है, सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें।
ये भी पढ़ें
जम्मू और कश्मीर में भारी बर्फबारी, मुस्‍तैदी से डटे हैं भारतीय जवान, वीडियो हुआ वायरल