मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gurugram unit of Shiv Sena forces 500 meat shops
Written By
Last Modified: गुड़गांव , बुधवार, 29 मार्च 2017 (11:53 IST)

शिवसैनिकों ने गुड़गांव में बंद कराईं 500 मीट शॉप

शिवसैनिकों ने गुड़गांव में बंद कराईं 500 मीट शॉप - Gurugram unit of Shiv Sena forces 500 meat shops
गुड़गांव। उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर सरकार की कार्रवाई के बीच अन्य राज्यों में भी अब मीट की दुकानों का विरोध बढ़ता जा रहा है। हरियाणा के गुड़गांव में शिवसेना ने जबरन मीट और चिकन की 500 दुकानों को बंद करा दिया है। इनमें मल्टीनेशनल फूड चेन केएफसी भी शामिल है।
 
गुड़गांव में करीब दो सौ शिवसौनिकों ने मीट की दुकानों पर धावा बोल दिया और नवरात्रि तक सभी दुकानों को बंद करा दिया है. साथ ही शिवसैनिकों ने मीट दुकानदारों को हर मंगलवार को दुकानबंद रखने की चेतावनी दी है। शिवसेना ने केएफसी की एक दुकान में घुसकर वहां चिकन खाने आए लोगों को भी दुकान से बाहर निकाल दिया और दुकान बंद करा दी।
 
शिवसेना का दावा है कि उसे इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों का समर्थन हासिल है और उन्हीं लोगों ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद किए जाने की मांग की थी। इसी के चलते ये कार्रवाई की गई है।
 
यूपी में योगी सरकार की अवैध बूचड़खानों पर सख्त कार्रवाई के बाद अन्य राज्यों में भी इस असर देखा जा रहा है। यूपी के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी मीट की दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें
नाइजीरियाई लड़की को ऑटो से उतारकर बुरी तरह पीटा