• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gujarat worm removed from old man eye in bharuch
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2019 (16:10 IST)

मेडिकल जगत में चौंकाने वाला मामला, 70 वर्षीय बुजुर्ग की आंखों में पल रहा था 7 सेंटीमीटर का कीड़ा

मेडिकल जगत में चौंकाने वाला मामला, 70 वर्षीय बुजुर्ग की आंखों में पल रहा था 7 सेंटीमीटर का कीड़ा - gujarat worm removed from old man eye in bharuch
गुजरात में भरूच के पास चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के आंखों से 7 सेंटीमीटर का जिंदा कीड़ा मिला है।
 
बुर्जुग की पिछले 2 महीनों से आंखों में भयानक दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर्स भी हैरान थे। जब डॉक्टरों ने माइक्रोस्कोप से बुजुर्ग की आंखों की जांच की तो वे हैरान रह गए। बुजुर्ग की आंख में डॉक्‍टरों को 7 सेंटीमीटर का जिंदा कीड़ा दिखाई दिया।
 
 
 
डॉक्‍टरों के लिए ऑपरेशन करना भी आसान नहीं था, लेकिन उनके पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं था। करीब 30 मिनट के ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक जाशू पटेल की आंख से कीड़े को निकाल दिया। यह ऑपरेशन भरूच के नारायण हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर में किया गया। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि यह अपने आप में बेहद दुर्लभ मामला है। कीड़ा आंख के सफेद वाले हिस्‍से में था।
 
डॉक्टरों का कहना था कि जासू पटेल मुंबई के उपनगरीय इलाके विरार में रहते हैं। विरार में वे एक किचन में काम करते हैं। सब्‍जी काटना और गाय का दूध दुहना उनका रोज का काम है।
 
डॉक्टरों के अनुसार यह कीड़ा किसी तरह से उनके खून के अंदर घुस गया हो और शरीर के अंदर ही बड़ा हो रहा हो और फिर आंखों में पहुंच गया हो।
ये भी पढ़ें
Maharashtra : नरेन्द्र मोदी का महाराष्ट्र में 'पॉवर शिफ्टिंग' गेम