मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat Police raids 17 jails in the state
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2023 (12:21 IST)

गुजरात पुलिस ने राज्य की 17 जेलों में छापेमारी की, बैरकों से बरामद हुए स्मार्टफोन

गुजरात पुलिस ने राज्य की 17 जेलों में छापेमारी की, बैरकों से बरामद हुए स्मार्टफोन - Gujarat Police raids 17 jails in the state
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस राज्य के 17 कारागारों में यह पता लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है कि वहां कोई अवैध गतिविधि तो नहीं हो रही है? यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने देते बताया कि छापेमारी इसके लिए भी की जा रही है कि ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैदियों को कानून के तहत सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं? इस दौरान बैरकों से स्मार्टफोन बरामद हुए।
 
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने कहा कि शुक्रवार रात से शुरू हुए इस अभियान में अधिकारियों समेत करीब 1,700 पुलिसकर्मी शामिल हैं। शुक्रवार रात उन्होंने कहा था कि छापेमारी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और अन्य शहरों की केंद्रीय जेलों के साथ-साथ उपजेलों में भी की जा रही है।
 
सहाय ने कहा कि इन छापों का मकसद यह पता लगाना है कि जेलों से कोई अवैध गतिविधि तो संचालित नहीं की जा रही है, साथ ही इसका उद्देश्य उन्हें रोकना भी है। इस अभियान में खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान का अन्य उद्देश्य यह पता लगाना भी है कि कैदियों को कानून के तहत उचित सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं?
 
अभियान में शामिल पुलिसकर्मी कैमरों से लैस हैं और इस पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण गांधीनगर में राज्य पुलिस नियंत्रण केंद्र में किया जा रहा है, जहां गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी, डीजीपी सहाय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सहाय ने कहा कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैदियों और जेल अधिकारियों से बातचीत की।
 
उन्होंने कहा कि छापे के कुछ घंटों के दौरान जेल की बैरकों से स्मार्टफोन बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि छापेमारी के बारे में अधिक जानकारी अभियान समाप्त होने पर दिन में साझा की जाएगी। सहाय ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारी कैमरों से लैस हैं। अहमदाबाद की साबरमती जेल में भी छापेमारी की गई है, जहां उत्तरप्रदेश का कथित गैंगस्टर अतीक अहमद और अहमदाबाद बम विस्फोट मामले के कई दोषी बंद हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव