सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat : Fire breaks out in Surat's packaging unit, 1 dead
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (12:32 IST)

सूरत की पैकेजिंग फैक्टरी में भीषण आग, 5वीं मंजिल से कूदे कई मजदूर, 2 की मौत

Surat
सूरत (गुजरात)। गुजरात के सूरत जिले में सोमवार सुबह 5 मंजिला 'पैकेजिंग' इकाई में भीषण आग लगने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कडोडोरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई से 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और घटना में कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं। बचाव अभियान अब भी जारी है।
 
कडोडोरा के पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल ने बताया कि 'वीवा पैकेजिंग कम्पनी' में तड़के करीब 4.30 बजे आग लग गई थी। आग इकाई की पहली मंजिल पर लगी और तुंरत ही अन्य मंजिलों पर भी फैल गई। इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें
आपदा प्रबंधन की टीम समेत जिलाधिकारियों से प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली सीएम धामी ने