शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat, Ahmedabad, BK Rastogi, Director ISR, earthquake forecasting system
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , सोमवार, 6 अप्रैल 2015 (12:23 IST)

गुजरात आईएसआर तैयार कर रहा भूकंप पूर्वानुमान प्रणाली

गुजरात आईएसआर तैयार कर रहा भूकंप पूर्वानुमान प्रणाली - Gujarat, Ahmedabad, BK Rastogi, Director ISR, earthquake forecasting system
अहमदाबाद। गुजरात सरकार का भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) राज्य में इस तरह की आपदा के दौरान लोगों की जिंदगी बचाने और संपत्ति के नुकसान को रोकने के लिए त्वरित चेतावनी और पूर्वानुमान तंत्र तैयार कर रहा है।

गुजरात के कच्छ में 26 जनवरी 2001 को भीषण भूकंप आया था जिससे 10,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इसे देखते हुए त्वरित चेतावनी प्रणाली विकसित की जा रही है।

आईएसआर के महानिदेशक बीके रस्तोगी ने कहा कि हम एक त्वरित चेतावनी तंत्र स्थापित कर रहे हैं जिससे भूकंप के केंद्र में आने के साथ इसका आकलन हो सकेगा और इसकी मदद से दूसरी जगहों तक भूकंप के पहुंचने के 30 सेकंड पहले ही हम अलर्ट जारी कर सकते हैं।

रस्तोगी ने कहा कि इस तंत्र के विकसित होने के साथ भूकंप के समय लोगों की जान बचा सकते हैं और परमाणु संयंत्रों तथा खतरनाक रासायनिक इकाइयों सहित उद्योगों के लिए भी अलर्ट दे सकते हैं जिससे कि जानलेवा रिसाव नहीं हो सके। (भाषा)