• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Granddaughter's murder, murder of grandmother's granddaughter
Written By
Last Modified: पुणे , बुधवार, 4 मई 2016 (18:24 IST)

दादी ने की पोती की पानी में डुबाकर हत्‍या

दादी ने की पोती की पानी में डुबाकर हत्‍या - Granddaughter's murder, murder of grandmother's granddaughter
पुणे। एक दुखद घटना में 50 वर्षीय एक महिला ने अपनी 3 महीने की पोती को पानी में डुबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी। महिला ने ऐसा बच्ची के बीमार रहने और उसकी बीमारी पर किए गए खर्च से तंग आकर किया।
 
महिला की पहचान सुशीला संजय तारू के रूप में की गई है जिसने यहां के उनद्री इलाके के घर में एक ड्रम में रखे गए पानी में कथित तौर पर अपनी पोती को डुबा दिया। 
 
महिला ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब बच्ची की मां बाथरूम में थी और उसके पिता दूसरे शौचालय में थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कनाडा के फोर्ट मैकर्मे में भड़की आग