गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ghazipur UP truck accident
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जनवरी 2019 (17:46 IST)

ट्रक झोपड़ी में घुसने से एक बच्चे की मौत, बहन घायल

ट्रक झोपड़ी में घुसने से एक बच्चे की मौत, बहन घायल - Ghazipur UP truck accident
गाजीपुर (उप्र)। जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव के निकट बालू से लदा एक ट्रक अगला पहिया फटने की वजह से बेकाबू होकर एक झोपड़ी में घुस गया जिससे वहां सो रहे एक बच्चे की मौत हो गई और उसकी बहन घायल हो गई।
 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की रात कसेरा पोखरा निवासी परमेश्वर की पत्नी ममता 2 बच्चों सहित घर के अन्य सदस्यों के साथ अपनी झोपड़ी में सो रही थी। इसी बीच दिलदार नगर से एक ट्रक बालू लादकर जमानिया की ओर आ रहा था। वह टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया जिससे वहां सो रहे अमन (10) की मौत हो गई और उसकी बहन नीतू (15) गंभीर रूप से घायल हो गई।
 
एसडीएम विनय कुमार गुप्ता और सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। कोतवाल हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया। बच्ची का इलाज हो रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'ट्रेन 18' का नया नामकरण, 'वंदे भारत एक्सप्रेस' नाम से दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी