सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mobile phone
Written By
Last Modified: रविवार, 6 जनवरी 2019 (14:40 IST)

मोबाइल फोन से भरा ट्रक लूटने वाले 4 गिरफ्तार, एक हजार से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद

मोबाइल फोन से भरा ट्रक लूटने वाले 4 गिरफ्तार, एक हजार से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद - Mobile phone
नोएडा। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पुलिस ने रविवार को 4 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे हुए एक हजार से ज्यादा स्मार्ट मोबाइल फोन और 2 लग्जरी कारें बरामद की हैं। बताया जाता है कि इन लुटेरों ने थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र से विवो कंपनी के मोबाइल फोन से भरे ट्रक को कुछ दिन पूर्व ही लूटा था।
 
पश्चिमी उप्र एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने थाना कासना क्षेत्र से अभिषेक गिरि, अजीत केडिया, यशवीर केडरा और सुभाष को गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस ने विवो कंपनी के लूटे हुए 1305 स्मार्ट मोबाइल फोन तथा 2 महिंद्रा एक्सयूवी कारें बरामद की हैं।
 
एएसपी ने बताया कि बाजार में बरामद फोन की कीमत 1 करोड़ 31 लाख रुपए बताई जा रही है तथा पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र से विवो कंपनी के मोबाइल फोन से भरे ट्रक को कुछ दिन पूर्व ही लूटा था। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सहयोगियों का साथ छोड़ना भाजपा की डूबती नैया का संकेत है : थरूर