शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gaushala, Ram Naik, Kanpur,
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (20:08 IST)

गौशाला में गायों की मौत, जांच के बाद होगी कार्रवाई : राज्यपाल

गौशाला में गायों की मौत, जांच के बाद होगी कार्रवाई : राज्यपाल - Gaushala, Ram Naik, Kanpur,
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सबसे बड़े गोशाला सोसायटी में लगातार गायों की मौत को राज्यपाल ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की जाएगी और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक शनिवार को भौती स्थित कानपुर गोशाला सोसायटी के पास एक निजी कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कार्यक्रम के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने कानपुर गोशाला में लगातार गायों के मौत पर शिकायत की साथ ही अखबारों में छपी खबरों को भी दिखाया। 
 
इसके बाद राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा कर करूंगा और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मैं इस गोशाला के विषय काफी पहले से जानता था, लेकिन मुझे पहली बार कानपुर आने पर जानकारी हुई कि यहां पर अब गायों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 
 
प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर जब राज्यपाल से सवाल किया गया तो कहा कि भाजपा की सरकार जल्द बनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार तेजी से इस पर काम कर रहे हैं। उनके काम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कानून-व्यवस्था में जल्द सुधार होगा।
ये भी पढ़ें
धन्य है यह महिला टीवी एंकर...