• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gangotri Dham, Kappat
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 मार्च 2018 (22:13 IST)

गंगोत्री के कपाट अक्षय तृतीया पर 18 अप्रैल को खुलेंगे

Gangotri Dham
देहरादून। गंगोत्री धाम के कपाट 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दोपहर बाद एक बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित मां गंगा को समर्पित इस मंदिर के कपाट दोपहर बाद 1.15 पर खुलने का मुहुर्त कल चैत्र नवरात्र आरंभ होने के मौके पर निकाला गया।


उत्तरकाशी जिले में ही स्थित एक अन्य धाम यमुनोत्री के कपाट भी अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खोले जाने हैं लेकिन उसके खोले जाने के समय के बारे में मुहुर्त 23 मार्च को यमुना जयंती के मौके पर निकाला जाएगा।

गढ़वाल हिमालय के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य मंदिरों, बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि और समय भी निश्चित हो चुका है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को और केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे।

चारों धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण सर्दियों में भारी बर्फबारी की चपेट में रहते हैं और इसलिए उन्हें श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए जाते हैं। अगले साल मंदिरों के कपाट दोबारा अप्रैल-मई में खोल दिए जाते हैं। हर साल अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक चलने वाली इस वार्षिक तीर्थयात्रा को गढ़वाल हिमालय की रीढ़ माना जाता है। (भाषा)