शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. akshaya tritiya 2017
Written By

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं अत्यंत शुभ ज्योतिष संयोग

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं अत्यंत शुभ ज्योतिष संयोग - akshaya tritiya 2017
अक्षय तृतीया इस वर्ष 28 और 29 अप्रैल दो दिन मनाई जा रही है। इस बार पर्व पर ज्योतिष के विशेष शुभ संयोग बन रहे हैं। इस दिन सूर्य, चन्द्र और शुक्र ग्रह उच्च के हैं। इसके अतिरिक्त सूर्य-बुध के बुधादित्य योग के साथ छत्र योग और सौभाग्य योग भी बन रहे हैं।  
 
दिनांक 29 अप्रैल 2017 को शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है। अत: इस बार अक्षय तृतीया का विशेष महत्व बन पड़ा है। इस दिन विवाह का स्वयंसिद्ध मुहूर्त है तथा दान, पुण्य, खरीदी, मंगल कार्य, गृहप्रवेश आदि के लिए भी सर्वोत्तम दिन है। 
 
28 अप्रैल को 10 बजकर 29 मिनट पर तृतीया तिथि शुरू होगी, जो 29 अप्रैल को सुबह 6.55 बजे तक रहेगी। दोनों दिन बुधादित्य योग, सौभाग्य योग शोभन, छत्र, सर्वार्थसिद्धि तथा अमृतसिद्धि योग बन रहे हैं। 

ये भी पढ़ें
3 मई को है मां बगलामुखी जयंती : चमत्कारी शक्तियां देती हैं देवी