• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Akshaya Tritiya festival, gold, Delhi bull market
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (18:12 IST)

अक्षय तृतीया पर्व से सोने में चमक बढ़ी

अक्षय तृतीया पर्व से सोने में चमक बढ़ी - Akshaya Tritiya festival, gold, Delhi bull market
नई दिल्ली। ‘अक्षय तृतीया’ पर्व के मौके पर की गई सांकेतिक लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 30 रुपए की तेजी के साथ 29,480 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके अलावा विदेशों में मजबूती के रख के कारण भी तेजी के रख को समर्थन प्राप्त हुआ।
 
हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी बिकवाली के दवाब में रहा और इसकी कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 40,500 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि ‘अक्षय तृतीया’ पर्व के मौके पर सांकेतिक खरीद के अलावा विदेशों में मजबूती के रख के कारण मुख्यत: सोना कीमतों में तेजी आई।
 
दिल्ली स्थित आर के ज्वैलर्स के राकेश आनंद ने कहा, ‘अक्षय तृतीया’ पर्व के मौके पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक खरीद के कारण व्यापक तौर पर विशेषकर सोना और हीरे जैसे बहुमूल्य धातुओं की बिक्री में करीब 10 प्रतिशत की तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,269 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 30.30 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,480 रपये और 29,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। कल सोने में 100 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुई। 
 
दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 40,500 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 340 रुपए की गिरावट के साथ 39,620 रुपए प्रति किलो रह गई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत (लिवाल) 70,000 रुपए और (बिकवाल) 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किसने कहा, चीन ताकत के आगे ही झुकता है....