संभल में गंगा में गिरी बैलगाड़ी, दो बच्चे डूबे
संभल। संभल जिले की गिन्नौर तहसील के एक गांव में खेत से लौट रही बैलगाड़ी के गंगा नदी के पानी से भरी खाई में गिरने से उस पर सवार 2 बच्चे डूब गए। इनमें से 1 मृत बच्ची का शव मिल गया है जबकि दूसरे बच्चे की भी मृत्यु की आशंका है जिसे ढूंढने के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है।
एसडीएम प्रतिपाल सिंह ने बताया कि गिन्नौर तहसील के रघुपुर पुख्ता गांव का एक किसान शुक्रवार शाम अपने खेत से बैलगाड़ी में मैंथा लेकर वापस आ रहा था तभी शाम को आसपास गंगा का पानी थोड़ा बढ़ गया था फिर अचानक बैलगाड़ी पलट गई और 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें गंगा का पानी भर गया था।
हादसे में उर्वेश (12) पुत्री वीरेंद्र और प्रवेश (15) पुत्र महेश डूब गए। उर्वेश का शव बरामद कर लिया गया है जबकि अभी तक प्रवेश का पता नहीं चला है। उसे ढूंढने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। (भाषा)