• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. four culprits of jewar gang rape and murder arrested
Written By
Last Modified: गौतमबुद्धनगर , रविवार, 23 जुलाई 2017 (09:27 IST)

महिलाओं के साथ गैंगरेप और लूट, जेवर कांड के चार आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं के साथ गैंगरेप और लूट, जेवर कांड के चार आरोपी गिरफ्तार - four culprits of jewar gang rape and murder arrested
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर क्षेत्र में रविवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में जेवर कांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रेटर-नोएडा के जेवर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कार सवार चार बदमाशों अशोक उर्फ रानू , राजबीर उर्फ जयसिंह, राजेन्द्र उर्फ चुन्नू और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए। इस घटना में एक बदमाश के घायल होने की भी सूचना है।
 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने गत मई माह में रिश्तेदारी में जा रहे परिवार के साथ लूटपाट की। बदमाशों ने विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राहुल से मिले नीतीश, क्या बोले मोदी...